अपने बुजुर्गों की याद में सेवा कार्य करना युवा पीढ़ी का उत्तरदायित्व हैं - जाजू
भीलवाड़ा| अपने बुजुर्गों की याद में सेवा कार्य करना युवा पीढ़ी का उत्तरदायित्व हैं, यह बात भूतपूर्व चैयरमेन मधु जाजू ने स्वर्गीय रामजस सोडाणी स्मृति संस्थान द्वारा आयोजित गौ सेवा कार्यक्रम में अतिथि के रूप में बोलते हुए कही !
स्वर्गीय रामजस सोडाणी स्मृति संस्थान के निदेशक डॉ अशोक सोडाणी एवं अनिल सोडाणी द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि जाति-धर्म के भेदभाव के बिना जो काम किये जा रहे हैं, वह न केवल प्रशंसनीय हैं बल्कि आज की युवा पीढ़ी के लिए अनुकरणीय भी हैं !
स्मरण हो कि स्वर्गीय रामजस सोडाणी स्मृति संस्थान भीलवाड़ा के द्वारा पिछले 15 वर्षों में जो सेवा कार्य किये गए हैं उनमें से प्रमुख निम्न हैं -
18600 से अधिक बच्चों को बेस्ट स्टूडेंट्स अवार्ड , 390 से अधिक साहित्यकारों को प्रबुद्ध साहित्यकार सम्मान, 1370 से अधिक शिक्षकों को प्रबुद्ध शिक्षक सम्मान , 11 राष्ट्रीय स्तर और राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन , 235 से अधिक काव्य गोष्ठियों, वैचारिक वार्ताओं का आयोजन , 4 अन्तर्राष्ट्रीय शाॅर्ट फिल्म फेस्टिवल का आयोजन , 57 हजार से अधिक धार्मिक पुस्तकों, भजनों की सीडी एलबम व धार्मिक तस्वीरों का वितरण व स्कूली बच्चों को शैक्षणिक सामग्री का वितरण , 51 से अधिक मेडिकल सहायता शिविरों का आयोजन एवं अन्य अनेकों कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किये जाते हैं !
इस अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय भजन गायिका डॉ सुमन सोनी ने दिल को छू लेने वाले भजनों से सभी को भाव-विभोर कर दिया ! कार्यक्रम के अन्त में स्वर्गीय रामजस सोडाणी स्मृति संस्थान के मुख्य निदेशक गीता देवी सोडाणी, अनिता सोडाणी एवं एडवोकेट मोहित सोडाणी द्वारा गौ सेवार्थ पच्चीस हजार रुपए का आर्थिक सहयोग राम गौशाला सेवा संस्थान को भेंट किया गया !
