चारभुजा बड़ा मंदिर में फूलडोल महोत्सव का आगाज 29 को

By :  vijay
Update: 2025-03-11 12:05 GMT

भीलवाड़ा  श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट भीलवाड़ा के तत्वाधान बड़ा मंदिर में फूलडोल महोत्सव एवं छप्पन भोग का विशाल आयोजन 29 मार्च शनिवार को आयोजित किया जाएगा जिसमें चांदी के बैवान में ठाकुर जी नगर भ्रमण करेंगे

ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि 29 मार्च को चारभुजा नाथ के 56 भोग की विशाल झांकी सजाई जाएगी एवं फाग महोत्सव के तहत भजन गंगा का आयोजन होगा मंदिर में निर्णय लिए अनुसार चांदी की पीच्छाई से चारभुजा नाथ के पीछे की दीवार एवं चांदी का बडा दान पात्र बनाने का कार्य भी शीघ्र शुरू किया जाएगा

आज ट्रस्ट ऑफिस में मंदिर ट्रस्टियो की बैठक आयोजित की गई जिसमें कई निर्णय लिए गए जिसमें 56 भोग लगाने वाले भक्त द्वारा चारभुजा नाथ के सोने एवं चांदी की पोशाक की न्योशावर राशि, मंदिर में

नई घड़ियाल, घन्टिया लगाने पर निर्णय, मंदिर से शोभायात्रा में चांदी का बैवान व भगवान की मूर्तियां ले जाने पर मंदिर मैं सहयोग राशि ,ट्रस्ट के लॉकर में सोने चांदी के आभूषण कि सार संभाल के लिए हवा जाने का पाइप निकालने पर विचार, सहित मंदिर को भव्य बनाने के लिए जीर्णोंदार पर भी चर्चा की गई इस अवसर पर मंदिर संरक्षक उदयलाल समदानी, रामेश्वर तोषनीवाल, अध्यक्ष चंद्रशेखर तोषनीवाल, मंत्री प्रहलाद राय भदादा, रामस्वरूप तोषनीवाल, सुनील सोनी बद्रीलाल डाड,रमेश चंद्र बाहेती, सत्यनारायण सोमानी प्रमोद कुमार डाड, गोविंद राम तोषनीवाल,ओमप्रकाश मालू, एडवोकेट रमेश चंद जागेटिया ओमप्रकाश भंडारी, महावीर समदानी,एडवोकेट लादू लाल सोमानी उपस्थित थे

Similar News