कोली समाज का पितृ अमावस्या शाकाहारी पुलाव बालभोग कार्यक्रम संपन्न

Update: 2025-09-21 16:29 GMT

भीलवाड़ा: कोली समाज द्वारा पितृ अमावस्या के अवसर पर देवनारायण मंदिर प्रांगण में शाकाहारी पुलाव का बालभोग कार्यक्रम रखा गया जिसमें समाज की माताएं बहनों द्वारा ले गए विभिन्न प्रकार के चावल को अनार दाने सोया बिन, पनीर प्याज काजु आदि मिक्स करके शाकाहारी चावल पुलाव का व्यंजन तैयार करके बच्चों को बालभोग के रूप में खिलाया गया सचिव मुरलीधर लोरवाड़िया ने बताया कि हर वर्ष भादवा मां समाप्ति पर शाकाहारी पुलाव बाल भोग का आयोजन किया जाता है एवं बच्चों को सब संस्कार की सीख दी जाती है कार्यक्रम में दयानंद मंदिर पुजारी रामलाल तलैया देवीलाल मोती सिंह मंडिया उस्ताद बुद्धि प्रकाश सुनील सोनू कोष्ध अध्यक्ष महेंद्र कुमार बालू लाल आदि समाज बंधुओ का सहयोग रहा है|

Tags:    

Similar News