जिओ टेग के साथ किया पौधारोपण: हाथों में पौधे लेकर देखभाल का लिया संकल्प

Update: 2024-08-07 07:39 GMT

गुरला ( बद्री लाल माली) ।  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रायला में आज जिओ टेग करते हुए, पौधारोपण कर अमृत महोत्सव मनाया गया। प्रधानाचार्य मनीषा यादव के अनुसार अमृत महोत्सव के तहत आज विद्यालय में पूर्व में तैयार किए गए 501गड्डो में एसडीएमसी, एसएमसी, स्टाफ सदस्यों एवं छात्र-छात्राओं ने रंग-बिरंगे वस्त्र एवं लहरिया परिधान पहनकर पौधारोपण किया।

उप प्रधानाचार्य प्रेम शंकर जोशी ने सभी को हाथों में पौधे देकर 5-5 पौधे लगाने और बड़े होने तक उनकी पूरी देखभाल करने का संकल्प दिलाया। आज पीईईओ क्षेत्र के सभी विद्यालयों में अमृत महोत्सव के तहत लगभग 1500 पौधे लगाए गए एवं जिओ टेकिंग की गई, महिला कार्मिकों द्वारा हर्षोल्लाह के साथ खुशियां मनाते हुए पौधा रोपण कर हरियाली तीज मनाई गई। अमृत महोत्सव में शाला विकास एवं प्रबंध समिति के अरविंद त्रिपाठी कुमार कमल कुमार जोशी, दीपक सोनी,नंदराम शर्मा, अनीता लक्षकार, गोविंद कुमावत, शारीरिक शिक्षक सुनीता तोषावड़ा, का विशेष सहयोग रहा।

Similar News