बंरूदनी में पांच दिवसीय तेजा मेला प्रारंभ

Update: 2025-08-31 15:27 GMT


आकोला (रमेश चंद्र डाड) बरूंदनी - कस्बे में पांच दिवसीय तेजाजी मेला में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।पुजारी राधेश्याम प्रजापत ने बताया कि आयोजित मेले में भक्तों ने लोक गीत भजन कीर्तन सुन्दर काण्ड पाठ के साथ ही तेजाजी नवयुवक मंडल के सानिध्य में विशाल शोभायात्रा बड़ी धूमधाम से निकाली गई।

Tags:    

Similar News