ऑयल मिल की लोहे की छत से गिरने से बिजोलिया के व्यापारी की मौत

Update: 2025-08-31 18:01 GMT


 भीलवाड़ा .  जिले के पारोली पुलिस थाना क्षेत्र के रोपेल गांव में शनिवार शाम  एक ऑयल मिल की लोहे की छत से गिरने से बिजौलिया क्षेत्र के माजीसा का खेड़ा निवासी 30 वर्षीय व्यापारी मुकेश धाकड़ की  मौत हो गई। 

 जानकारी के अनुसार मुकेश धाकड़, जो हाल ही में सोलर एनर्जी का व्यवसाय शुरू करने के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक सामानों की दुकान चलाते थे, सोलर प्लांट लगाने के लिए साइट का निरीक्षण करने गए थे। इस दौरान वह करीब 25 फीट ऊंची लोहे की छत से नीचे गिर गए। हादसे में उनकी रीढ़ की हड्डी में मल्टीपल फ्रैक्चर हो गए।  घायल अवस्था में मुकेश को पहले भीलवाड़ा जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें उदयपुर रेफर किया गया। उदयपुर में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

 

Similar News