वृक्षारोपण किया

By :  vijay
Update: 2025-07-14 14:05 GMT
  • whatsapp icon


भीलवाड़ा | राजकीय उच्च माध्यमिक लाम्बिया कलां में 'हरियाळो राजस्थान' अभियान के अन्तर्गत विद्यालय परिसर में करुणा क्लब की ओर से बिल्वपत्र लगाकर पौधरोपण की शुरुआत की गई । करुणा केन्द्र प्रभारी अशोक कुमार सेन ने बताया कि प्रत्येक विद्यार्थी को पाँच और प्रत्येक कर्मचारी को पन्द्रह पौधे लगाने एवं इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई। कुल 1155 पौधे लगाए जाएंगे|वृक्षारोपण प्रभारी अनिता मित्तल ने बताया कि इस अवसर बनेड़ा ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी महेश कुमार व्यास, माण्डलगढ़ अति बीईईओ दिनेश शर्मा, रायला भाजपा ब्लॉक अध्यक्ष परमेश्वर पारीक और संस्था प्रधान महावीर सुथार ने अपने हाथों से पौधा लगाया। व्याख्याता सतीश कुमार व्यास ने बताया कि उक्त अवसर पर कल्पना सक्सेना, जगदीश कुमावत, विमल खटीक, मूलचन्द वर्मा शेर मोहम्मद, आर्यन शर्मा, अमित पारीक, दुर्गा छीपा, नीलम त्रिपाठी, नीलम वर्मा, सलमा बानू और सलीम मोहम्मद उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News