भीलवाड़ा में प्लास्टिक छोड़ो, प्रकृति से नाता जोड़ो अभियान के तहत महात्मा गांधी राजकीय हाई सेकेंडरी स्कूल, लेबर कॉलोनी में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। छात्रों को प्लास्टिक के दुष्प्रभाव बताए गए और कपड़े के बैग वितरित किए गए।
कार्यक्रम संयोजक गोपाल लाल माली ने कहा कि प्लास्टिक प्रदूषण और बीमारियों का बड़ा कारण है, इसलिए कपड़े के बैग और प्लास्टिक मुक्त उत्पादों को अपनाना जरूरी है। उन्होंने नारा दिया—"प्लास्टिक छोड़ो, प्रकृति से नाता जोड़ो"।
प्रधानाचार्य अशोक जैथलिया ने छात्रों से परिवार और समाज में भी जागरूकता फैलाने का आग्रह किया। कार्यक्रम में यूनेस्को एसोसिएशन के पदाधिकारी, शिक्षक और बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।