भीलवाड़ा जिले का अनूठा अन्नकूट महोत्सव रूप से मनाने की तैयारी आरंभ

Update: 2025-10-15 05:50 GMT

भीलवाड़ा। ज‍िले में अन्‍नकूट महोत्‍सव को लेकर मंद‍िरों में तैयार‍ियां प्रारंभ हो गई है। संकट मोचन हनुमान मंदि‍र के महंत बाबू‍ग‍िरी महाराज ने बताया कि‍ 22 अक्‍टूबर को अन्‍नकूट महोत्‍सव मनाया जाएगा। बालाजी का विशेष श्रृंगार क‍िया जाएगा। 4 हजार क‍िलो सब्‍ज‍ियों व चावल चवले और म‍िठाईयों से अन्‍नकूट का बालाजी को भोग लगाया जाएगा। शाम को महाआरती के बाद भक्तों को प्रसाद व‍ितरीत क‍िया जाएगा।

रेलवे स्‍टेशन स्‍थि‍त श्री हठीले हनुमान मंद‍िर पर प्रत‍िवर्ष की भांत‍ि अन्‍नकूट का महोत्‍सव इस वर्ष 22 अक्‍टूबर को मनाया जाएगा। पुजारी पृथ्‍वीराज शर्मा ने बताया क‍ि सायं 4 बजे बाद भक्तों को प्रसाद व‍ितरीत किया जाएगा।

बालाजी मंदिर के महंत पंडित आशुतोष शर्मा ने बताया कि बालाजी मार्केट स्थित बालाजी मंदिर में दीपावली के अगले दिन दिनांक 22- 10- 2025 बुधवार को भव्यतम रूप से अन्नकूट महोत्सव मनाने की तैयारी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल कुमार मानसिंहका एवं जगदीश चंद्र मानसिंहका के निर्देशन में तैयारी आरंभ कर दी गई है जिसमें मंदिर के सभी भक्तगण एवं सेवादार तैयारी में लग गए हैं इसके अंतर्गत प्रसाद का निर्माण पीली मिट्टी गोबर से निर्मित भट्टियो पर लकडयो द्वारा होगा।

हलवाइयों व सब्जी काटने में लगभग 100 व्यक्तियों की टीम लगेगी सब्जी काटने व निर्माण कार्य दीपावली की रात्रि 12:15 आरंभ होगा जो अगले दिन रात्रि 10:00 बजे तक चलेगा लगभग 21000 किलो सब्जी ,30 कट्टे चावल, 15 कट्टे चवलों का प्रसाद निर्मित होगा मिठाइयां एवं अन्य सामग्री बाजार से उपलब्ध कराई जाएगी

बालाजी मार्केट एसोसिएशन द्वारा मंदिर के साथ ही बाजार में विद्युत सज्जा कराई जा रही है यह आयोजन मंदिर में लगभग 56 साल से हो रहा है

सभी सब्जियां भीलवाड़ा मंडी एवं आसपास के गांवो से मंगाई जाएगी छप्पन भोग अर्पण पूर्व श्री हनुमान जी का स्वर्ण चोला दर्शन, श्री राम दरबार का आकर्षक श्रंगार दर्शन एवं वल्लभ संप्रदाय की प्रधान पीठ श्रीनाथजी की तर्ज पर हनुमान जी महाराज के सम्मुख गिरिराज स्वरूप चावल चवलों का नैवेध्य धरा सांय 6=00 बजे महा आरती उपरांत भक्तों में कतारबध्द प्रसाद वितरण होगा

आयोजन में अपार भीड़ की संभावना के तहत सहयोग हेतु पुलिस प्रशासन से सहयोग मांगा है

Tags:    

Similar News