गुरलां में नवरात्रि गरबा की तैयारी जोरों पर

Update: 2025-09-19 14:26 GMT

गुरलां।  शारदीय नवरात्रि में अभी तीन चार दिन शेष हैं लेकिन माता के भक्तो ने गरबा महोत्सव को लेकर गरबा पांडाल की तैयारियां गुरुवार से आरंभ कर दी। गुरलां के रामदेव मंदिर के चोक में सजा धजा गरबा पांडाल शुक्रवार को ऐसा लग रहा जैसे नवरात्रि के गरबा की शुरुआत हो गई। गरबा महोत्सव समिति के सांवर सुवालका ने बताया कि सोमवार 22 सितंबर से नवरात्रि की घट स्थापना के साथ ही माता के भक्तो के द्वारा गरबा की शुरुआत हो जाएगी गरबा की धूम दस दिनों तक चलेगी।

Tags:    

Similar News