श्री बाणमाता को भट्टा पूजन की 2100 ईंटें भेंट

Update: 2025-12-06 18:13 GMT

आकोला (रमेश चन्द डाड) मांडलगढ़ किसान ग्रुप एवं ईंट उद्योग जोजवा के द्वारा इस वर्ष का नवीन ईंट भट्टा का पूजन मुहूर्त कर सप्लाई शुभारंभ शनिवार को किया गया। जिसकी प्रथम 2100 ईंटें श्री बाणमाता शक्तिपीठ के यहां भेंट की गई है।


किसान ग्रुप एवं ईंट उद्योग के प्रोपराइटर कैलाश तेली व जगदीश तेली जोजवा द्वारा प्रति वर्ष नवीन ईंट भट्टा मुहूर्त की प्रथम भेंट श्री बाणमाता शक्तिपीठ के यहां करते आ रहे हैं। श्री बाणमाता शक्तिपीठ प्रबंध एवं विकास संस्थान द्वारा आभार प्रकट किया गया व मातारानी से उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Similar News