सुन्दरपुरा को गूंदली पंचायत जोड़ने पर विरोध

Update: 2025-04-17 12:37 GMT
सुन्दरपुरा को गूंदली पंचायत जोड़ने पर विरोध
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा।  जिले की कोचरिया ग्राम के पंचायत के अधीन सुन्दरपुरा गांव को पंचायत के पुनर्गठन में कोचरिया से हटाकर 15 किमी दूर गूंदली गांव मे जोड़ दिया। एडवोकेट नारायण कुमावत के नेतृत्व में सैकड़ो ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर सुंदरपुरा को पंचायत बनाई जाये या फिर यथास्थिति पंचायत कोचरिया जो की 3 किमी है उसी में रखा जाये। सुन्दरपुरा को तीन पंचायत कोचरिया रामपुरिया बासडा पंचायत क्रॉस करके फिर गूंदली जाना पड़ेगा। सीधा रास्ता और आवागमन के साधन नहीं होने से परेशानी उठानी पड़ेगी। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि या तो गांव सुन्दपुरा को पंचायत बनाई जाये या पूर्व पंचायत कोचरिया में रखा जाये ऐसा नहीं हुआ तो ग्रामीण आंदोलन की राह पर जायेंगे।

Tags:    

Similar News