राज्य कर्मचारियों का राष्ट्रीय मांग दिवस पर विरोध प्रदर्शन

Update: 2024-09-25 15:05 GMT

भीलवाड़ा। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रदेशव्यापी आह्वान पर राष्ट्रीय मांग दिवस के मौके पर संबद्ध संगठनों से जुड़े राज्य कर्मचारी जिला कलक्टर कार्यालय के बाहर दिन में 1.30 बजे विरोध प्रदर्शन करेंगे और ज्ञापन जिला कलेक्टर को मुख्य सचिव राजस्थान सरकार के नाम भिजवाया जाएगा। राज्य कर्मचारी महासंघ जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा ने बताया कि मांगो में प्रमुख राजस्थान के कर्मचारियों के लगभग 40000 करोड रुपए भारत सरकार के पास जमा राशि राज्य सरकार को भेज कर राज्य कर्मचारियों के जीपीएफ खातों में जमा करने, पुरानी पेंशन योजना को यथावत रखने की घोषणा करने, तृतीय श्रेणी के अध्यापकों के स्थानांतरण करने, संविदा पर लगे हुए कर्मचारियों को नियमित करने, कर्मचारियों की वेतन विसंगति 2013 से लागू करने, 21 महीनो का काटा गया महंगाई भत्ते का भुगतान करने, कर्मचारी संगठनों के साथ किए हुए समझौते को लागू करने, आदि मांगों को लेकर ज्ञापन दिया जाएगा। 

Similar News