नेत्र ज्योति दिलाना ईश्वरीय कार्य - जागेटिया

Update: 2025-12-07 10:25 GMT

भीलवाड़ा -श्री गणेश उत्सव प्रबन्ध सेवा समिति एवं स्पर्श हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में नेत्र जांच शिविर का केम्प लगाया गया। केम्प में 25 व्यक्तियों का ऑपरेशन कर नेत्र ज्योति दिलाई गई। अरूण जागेटिया ने नेत्र ज्योति दिलवाना ईश्वरीय कार्य बताया। जिसमें 15 गांवों से लोग आये।

समिति के अध्यक्ष उदयलाल समदानी ने बताया कि डॉ. कृष्णा हेड़ा द्वारा सफल ऑपरेशन किया गया। इस दौरान सुभाष गर्ग, गणपत लाल जागेटिया, श्यामसुन्दर पारीक, सत्यनारायण नुवाल, छीतरमल लढ़ा, अरूण जागेटिया, दयाशंकर शुक्ला उपस्थित थे।

Similar News