जोधडास अंडरपास में पानी भराव से जनता परेशान, अंतिम यात्रा भी हुई प्रभावित

Update: 2025-11-16 08:21 GMT


 भीलवाड़ा  , जोधडास गांव में बारिश के बाद रेलवे अंडरपास में भरे पानी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। हालात इतने खराब हैं कि एक वृद्ध की अंतिम यात्रा तक को घुटनों तक भरे पानी से होकर गुजरना पड़ा। परिजन और गांववाले शवयात्रा निकालते समय जलभराव में फंसे रहे, जिससे लोगों में नाराजगी साफ दिखाई दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या नई नहीं है। अंडरपास में पानी भरना हर बारिश के मौसम में आम बात बन चुकी है। जोधडास रेलवे फाटक पर बनाए गए नए अंडरपास की चौड़ाई और 90 डिग्री एंगल का मोड शुरू से ही सवालों के घेरे में रहा है। बड़े वाहन उसमें प्रवेश नहीं कर पाते और हल्की बारिश में भी पानी जमा हो जाता है। लक्ष्मीपुरा निवासी नानूराम शर्मा का कहना है कि अंडरपास के कारण गांव से शहर की ओर आना-जाना मुश्किल हो गया है। अंडरपास में रोज पानी भरा रहता है। महीने में कई बार हमें वैकल्पिक रास्ते ढूंढने पड़ते हैं। स्थानीय लोगों ने नगर निगम और यूआईटी पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि शहर और आसपास के गांवों में बने लगभग सभी अंडरपासों की स्थिति खराब है। जिंदल माइंस द्वारा शहर की सफाई और विकास के लिए दिया गया बड़ा वित्तीय सहयोग भी लोगों को जमीन पर असर दिखाता नहीं दिख रहा। गांववालों की मांग है कि अंडरपास की जलनिकासी व्यवस्था को तुरंत सुधार कर स्थायी समाधान किया जाए, ताकि आम लोगों को रोजाना होने वाली इस समस्या से राहत मिल सके।

Similar News