राजकीय महाविद्यालय में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु वरीयता एवं प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन तथा नियमित अध्यापन कार्य प्रारंभ

By :  vijay
Update: 2025-07-03 14:24 GMT
  • whatsapp icon



भीलवाड़ा, । सेठ मुरलीधर मान सिंहका राजकीय कन्या महाविद्यालय में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया गुरुवार 3 जुलाई को पूर्ण हो जाएगी।

महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर सावन कुमार जांगिड़ ने बताया कि गुरूवार तक कला संकाय में लगभग 1550, जीव विज्ञान संकाय में 285, गणित संकाय में 58, वाणिज्य संकाय में 130 तथा गृह विज्ञान संकाय में 28 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं। आयुक्तालय के निर्देशानुसार 7 जुलाई सोमवार को स्नातक प्रथम सेमेस्टर हेतु कला, वाणिज्य, विज्ञान तथा विज्ञान संकाय की वरीयता एवं प्रथम प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 8 जुलाई से 11 जुलाई तक दस्तावेज सत्यापन करवा कर फीस जमा करवाने का कार्य होगा। 14 जुलाई को प्रवेशित विद्यार्थियों की प्रथम सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 15 जुलाई को वर्ग आवंटन एवं विषय आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण कर 16 जुलाई से शिक्षण कार्य प्रारंभ किया जाएगा ।

इसी के साथ महाविद्यालय में द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर तथा एम. ए. गृह विज्ञान, भूगोल, संस्कृत एवं दर्शनशास्त्र उत्तरार्ध की भी नियमित कक्षाएं एवं अध्यापन कार्य प्रारंभ हो चुका है। द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर में प्रवेश हेतु महाविद्यालय में या ऑनलाइन किसी भी प्रकार की कोई फीस जमा करवाने की आवश्यकता नहीं है। महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर द्वारा यथाशीघ्र द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के लिए परीक्षा फार्म भरवाए जाएंगे । अतः छात्राएं समय सारणी के अनुसार अपने-अपने नियत कालांश में कक्षाओं में उपस्थिति सुनिश्चित करें।

Similar News