भीलवाड़ा बीएचएन। जहाजपुर थाना इलाके में एक व्यक्ति की जहरीले जानवर के काटने से मौत हो गई।
जहाजपुर पुलिस ने बताया कि राम मोहनपुरा निवासी घीसालाल 42 पुत्र लादूलाल गोस्वामी को जहरीले जानवर ने काट लिया। इसके चलते उसकी मौत हो गई। शव को जहाजपुर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इस घटना की रिपोर्ट मृतक के भाई मिश्रीलाल गोस्वामी ने एएसआई राजेश कुमार को दी। पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है।