न नेताओं की चली न सफेदपोश अपराधियों की चली, एस पी यादव भीलवाड़ा ही रह गए, चर्चा ये थी......
भीलवाड़ा हलचल भीलवाड़ा के पुलिस अधीक्षक के तबादले को लेकर पिछले कुछ दिनों से कई चर्चाएं चल रही थी लेकिन शनिवार को जारी हुई तबादला लिस्ट से उन चर्चाओं पर विराम लग गया है और कई लोगों को इसका मुंह तोड़ जवाब मिला है जो खाकी वाले के साथ मिलकर तबादले के लिए जयपुर तक एडी छोटी का जोर लगा आए।
भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव के नेतृत्व में पिछले कुछ दिनों में जिले में बड़ी और ठोस कार्रवाई हुई है इसके चलते अपराधी किस्म के लोगों के साथ ही प्रभावशाली लोगों का एक धड़ा इस प्रयास में लग गया कि आने वाली तबादला सूची में यादव को यहां से रुकसते करवा दिया जाए। इसके लिए कुछ राजनेताओं का भी साथ लिया गया और जयपुर तक दौड़ लगाई गई कल तक यही चर्चा थी कि आने वाली लिस्ट में एसपी यादव भीलवाड़ा में नहीं रह पाएंगे।
लेकिन लिस्ट भी आ गई और यादव भी यही रह गए अब उन लोगों की हालत खिसकियांनि बिल्ली जैसी नजर आ रही है।
उल्लेखनीय है कि भीलवाड़ा में सट्टे के कारोबारी सूदखोर और माफिया के खिलाफ धर्मेंद्र यादव ने एक अभियान चलाया है जिससे कई गरीब तबके के लोगों को राहत मिलती है यही नहीं Hbs गैंग औरअन्य शातिर अपराधियों पर नकल कसने की पूरी तैयारी की है और इसके सरगना और हिस्ट्रीशीटर गोपाल गुर्जर को पहले गिरफ्तार किया जा चुका और उसके खिलाफ एक और मामला दर्ज किया गया है गैंग के कई सदस्यों की गाड़ियां जप्त कर ली गई है काले रंग की गाड़ियों से लोगों में दहशत बनी हुई थी इन गाड़ियों पर नंबर प्लेट तक नहीं लगी है। चर्चा तो यह भी है कि एक राजनेता ने भी एस पी के तबादले का प्रयास किया ,लोगों में चर्चा ये भी पिछले दिनों अवैध बजरी के मामले को लेकर भी कार्रवाई की थी जिसे कई नेता भी नाराज है।