पुर अंजुमन कमेटी आम मुसलमानान के चुनाव रविवार को

Update: 2025-09-13 13:35 GMT

भीलवाड़ा। अंजुमन कमेटी आम मुसलमानान पुर रजिस्टर्ड संस्था के चुनाव रविवार 14 सितम्बर को होंगे। मतदान केन्द्र खेल मोहल्ला स्थिति अंजुमन स्कूल रहेगा। यह जानकारी देते हुवे अंजुमन चुनाव समिति के अध्यक्ष एवं मुख्य चुनाव अधिकारी मोहम्मद रफीक सिन्धी ने बताया कि अंजुमन सेवा समिति संस्था के के चुनाव प्रथम बार बेलेट पेपर से हो रहे हैं जिसके लिये कमेटी के द्वारा संचालित मदरसों के पेराटीचर एवं भीलवाडा अभिभाषक संस्था के मेम्बर इस चुनाव प्रक्रिया को अंजाम देंगे। रफीक सिन्धी ने बताया कि अध्यक्ष सचिव व केशियर पर के लिये 2.2. उम्मीदवार होने से चुनाव रोचक गया है। तथा आपस में सीधी टक्कर हो रही है। उप नगर में इस चुनाव को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। अध्यक्ष के लिये रफीक पठान (पत्रकार) व रमजान मोहम्मद सोरगर व सचिव के लिये जाकिर नीलगर व जाकिर सोरगर तथा केशियर के लिये जाबिर मंसूरी में मेराज अली में सीधी टक्कर देखने को मिल रही है। मतदान का समय सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा। मतदान होने के बाद उसी समय मतगणना की जाकर परिणाम घोषित किये जायेंगे।

Tags:    

Similar News