रघुपति राघव राजा राम, पतित का पावन सीताराम... रामधूनी में थिरके श्रध्दालू

Update: 2024-09-13 10:06 GMT
रघुपति राघव राजा राम, पतित का पावन सीताराम... रामधूनी में थिरके श्रध्दालू
  • whatsapp icon

गंगापुर। कस्बे में स्थित मैलोनी मोहल्ले में चारभुजा मंदिर प्रांगण में नवयुवक मंडल की ओर से जलजूलनी एकादशी पर गुरुवार को अखण्ड 24 घंटे की रामधूनी का आयोजन हुआ। वार्ड नंबर 3 मैलोनी मोहल्ले में स्थित चारभुजा मंदिर प्रांगण में नवयुवक मंडल की ओर से जलजूलनी एकादशी पर अखण्ड 24 घंटे की रामधूनी का आयोजन किया गया, अखण्ड रामधूनी गुरुवार सुबह भगवान चारभुजानाथ और भगवान राम की पूजा अर्चना कर प्रारंभ हुई जो शुक्रवार सुबह महाआरती कर रामधूनी का समापन हुआ।

मंदिर प्रांगण में आयोजित अखण्ड रामधूनी में श्रध्दालुओं ने रघुपति राघव राजा राम, पतित का पावन सीताराम, बाजे मुरली नाचे मोर, भागता के घर नंदकिशोर सहित भगवान राम की धुन पर अखण्ड रामधून गाई। मंदिर परिसर में श्रध्दालुओं ने जमकर रामधून पर थिरकते हुए जयकारे लगाए। नवयुवक मंडल के कार्यकर्ताओं ने बताया कि मैलोनी मोहल्ले में पहली बार अखण्ड 24 की रामधूनी का आयोजन हुआ है। इस दौरान मंदिर प्रांगण में कस्बे सहित श्रध्दालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।

Similar News