भीलवाड़ा, । राजस्थान धरोहर प्राधिकरण, राजस्थान सरकार, जयपुर अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत (राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) 26 नवम्बर 2025 को भीलवाड़ा जिले की यात्रा पर रहेंगे। अध्यक्ष लखावत दोपहर 12ः00 बजे जोधपुर से प्रस्थान करेंगे तथा 3ः00 बजे मलासेरी एवं आसींद पहुंचेंगे।
यात्रा के दौरान वे देव महाराज मन्दिर के कार्यों का अवलोकन तथा सवाई भोज पेनोरमा हेतु भूमि निरीक्षण करेंगे। तत्पश्चात सायं 4 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।