गेगा का खेड़ा में रामलीला का आयोजन , शिव पार्वती संवाद ने दर्शकों का मनमोहा
आकोला( रमेश चंद्र डाड)कस्बे के निकटवर्ती गेगा का खेड़ा गांव में भगवान लक्ष्मी नाथ मंदिर प्रांगण में रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। भगवान लक्ष्मी नाथ रामायण मंडल के सदस्यों ने बताया कि आयोजित रामलीला में इस दिन शिव पार्वती संवाद,भगवान विष्णु से धरती पर जन्म लेने के लिए करूण पुकार, नारद मोह तथा नारद का घमंड चूर करना जैसे अवतारों का मंचन किया गया। रामलीला में स्थानीय कलाकार भाग ले रहे हैं । रामलीला को देखने के लिए क्षेत्र के गांवो के ग्रामीण पहुंचे।