ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग योजनाओं की समीक्षा बैठक

Update: 2025-11-26 13:10 GMT

 भीलवाड़ा, । ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर  जसमीत सिंह संधू की अध्यक्षता में बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।

बैठक के दौरान जिले में संचालित प्रमुख ग्रामीण विकास योजनाओं की प्रगति, लाभान्वयन स्थिति एवं लंबित कार्यों की समीक्षा प्रस्तुत की गई।

जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को विकास कार्यों की गति तेज करने और योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक समयबद्ध रूप से पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम पंचायत स्तर पर निगरानी तंत्र को सुदृढ़ करने और नियमित फील्ड विजिट सुनिश्चित करने पर बल दिया।

बैठक के दौरान विकास कार्यों की योजना-वार समीक्षा की गई तथा प्राथमिकताएं निर्धारित करते हुए आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की गई। जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रस्तावित विकास कार्यों के विस्तृत प्रस्ताव समय पर भिजवाए जाएं ताकि स्वीकृति एवं संसाधन आवंटन में देरी न हो। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशानुसार प्रत्येक योजना पारदर्शिता और उच्च गुणवत्ता के साथ धरातल पर लागू होनी चाहिए।

जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को जन अपेक्षाओं के अनुरूप उत्तरदायित्व निभाने और विकास कार्यों में लक्षित परिणाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

सीईओ का सम्मान

जल संचय जनभागीदारी योजना में उत्कृष्ट कार्य करने पर जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू द्वारा जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी चन्द्रभान सिंह भाटी को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि जल संरक्षण और सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देने हेतु भीलवाड़ा जिले ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है।

भीलवाड़ा जिले ने ‘जल संचय जन भागीदारी’ अभियान में राजस्थान में प्रथम स्थान तथा देश में द्वितीय स्थान प्राप्त कर महत्वपूर्ण उपलब्धि अर्जित की है। इस उपलब्धि के लिए जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू को 18 नवम्बर को नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम में महामहिम राष्ट्रपति  द्रौपदी मुर्मु द्वारा सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जिला परिषद सीईओ चन्द्रभान सिंह भाटी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी  मधुसूदन रत्नू, अधिशाषी अभियंता नरेगा गोपाल टेलर, अधिशाषी अभियंता   रामलाल भील सहित पंचायत समितियों के विकास अधिकारी और संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News