बागोर |बागोर अर्सीपूरा क्षेत्र में कोठारी नदी पुलिया पर बरसात के कारण खड्डे बन जाने से दुपहिया वाहन चालक लगातार दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। दोनों ओर पानी बढ़ने के कारण गिरने का भी खतरा बना हुआ है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिया पर तेज गति से आने वाले बाइक सवार खड्डों में फिसलकर सड़क पर गिर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में करेड़ा क्षेत्र के एक दुपहिया वाहन चालक भी दुर्घटना का शिकार हुआ, जिसमें बड़ा हादसा टल गया।
स्थाई ग्रामीणों का कहना है कि पुलिया पार करना अब उनके लिए डर का कारण बन गया है। उन्होंने कई बार विधायक लादू लाल पितलिया और PWD विभाग को लिखित रूप में समस्या की सूचना दी, लेकिन अभी तक पुलिया की मरम्मत नहीं की गई।
ग्रामीणों ने विभाग से शीघ्र रिपेयरिंग और सुरक्षा उपाय करने की मांग की है, ताकि अन्य लोग दुर्घटना से बच सकें। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर किसी का बड़ा हादसा हुआ, तो जिम्मेदार विभाग और अधिकारी ही होंगे।