कीचड़ में तब्दील हुआ रास्ता, राहगीर हो रहे परेशान

By :  vijay
Update: 2025-06-26 09:10 GMT
कीचड़ में तब्दील हुआ रास्ता, राहगीर हो रहे परेशान
  • whatsapp icon

कबराड़िया राकेश जोशी ,, काशीराम खेड़ी से कबराड़िया जाने वाला रास्ता काफी खस्ताहाल है। बरसात के दिनों में रास्ते से निकलना मुश्किल हो रहा है। मार्ग पूरी तरह से कीचड़ में तब्दील है। ऐसे में यहां से निकलते समय कई बार लोग गिरकर घायल भी हो चुके हैं। वहीं सबसे अधिक परेशान बाइक सवारों को होती है। ग्रामीण पप्पू सिंह ने कहा की रास्ते के निर्माण को लेकर वह कई बार सरपंच व सचिव को कहे चुके है लेकिन उनकी तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया जाता हे । जिससे लोगो को हर साल बरसात मे परेशान होना पड़ रहा 

Similar News