आकोला(रमेश चन्द डाड) सिंगोली चारभुजा में सप्तशक्ति सम्मेलन आयोजित किया गया आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय मांडलगढ़ द्वारा पोषक ग्राम सिंगोली चारभुजा में सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता निर्मला सोनी ने सांस्कृतिक दृष्टि से भारत में महिला का योगदान अतुलनीय है अपनी कुल परंपरा का पालन कुल देवता की पूजा करना गौरवशाली इतिहास बच्चों को कहानी के रूप में बताना अच्छा ग्रंथालय चलाना घर में आए अतिथियों का सत्कार करना भारतीय मूल्यों की पुस्तक पढ़ना पास के मंदिर में प्रार्थना स्थल की स्वच्छता करना छोटे बच्चों के लिए बाल घर चलाना मंदिर में या सार्वजनिक स्थानों पर सुवचन लिखना प्रेरणादायी महिलाओं की कथा साझा करना त्योहारों का वैज्ञानिक महत्व घर की महिला ही बता सकती है महिला ही बालक का सर्वांगीण विकास करने में सक्षम है इसी क्रम में अन्नपूर्णा तिवाड़ी ने कहा प्रकृति को मां मानकर सम्मान पूर्वक देखने की दृष्टि की पुनर्स्थापना हम कर पाते हैं तो सारा आचरण बदल जाएगा सारी व्यवस्थाएं बदल जाएगी हमारे व्रत त्यौहार में वट की पूजा पीपल की पूजा तुलसी पूजन केल का पूजन आदि का वर्णन करते हुए बताया कि प्रकृति चक्र को स्थिर एवं संतुलित बनाए रखने का नाम ही पर्यावरण संरक्षण और पर्यावरण संतुलन हैं साथ उन्होंने विभिन्न अवधारणा द्वारा परिवार में एकता किस प्रकार स्थापित रह सकती है इसके बारे में बताते हुए कहा कि हमें एक समय का भोजन परिवार में एक साथ बैठकर करना चाहिए और सुख-दुख की बातें साझा करनी चाहिए मां शबरी के बेर राम ने खाए यह सामाजिक समरसता का एक बहुत अच्छा उदाहरण प्रस्तुत किया साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग हम ना करें इसकी भी जानकारी दी गई! कार्यक्रम में40मातृशक्ति उपस्थित रहीं |