दो दिन के मासूम बछड़े की जान बचाई

Update: 2025-10-02 13:43 GMT

आकोला(रमेश चंद्र डाड) कोटडी रीठ रोड पर गैस एजेंसी के पास में दो दिन पुराना नीलगाय का बछड़ा अपनी मां से बिछुड़ गया जिसकी सूचना स्थानीय निवासी मेजर सिंह खोलपुरा ने कोटडी एनिमल रेस्क्यू टीम को सूचना दी जिस पर तुरंत प्रभाव से टीम के साथी अजय जोशी, सुनील सेन, अर्पित सेन, देवराज आदि मौके पर पहुंचे और बछड़े को कुत्तों से बचाव के लिए बछड़े को अपने शेल्टर पर लेकर आई जहां पर कोटडी एनिमल रेस्क्यू टीम की देखरेख में बछड़े को दूध पिलाया जा रहा है साथ ही उसको पूरी तरह से मेडिकल सहायता की जा रही है! ये टीम पिछले 7 वर्षों से असहाय बीमार गौवंश व सभी प्रकार के जीवों की निःशुल्क उपचार कर रही हैं अभी भी लम्पि बीमारी फैलने के कारण टीम ने अपने शेल्टर के नजदीक ही कुवार्टिन कक्ष की स्थापना की है जिसमें लम्पि से ग्रसित बीमार गोवंश को रखा जाएगा तथा उपचार किया जाएगा अपने आसपास किसी भी बीमार गौवंश की सूचना कोटड़ी एनिमल रेस्क्यू टीम को पहुचाये जिससे उनको समय पर उपचार मिल सकें !

Tags:    

Similar News