प्रभारी सचिव ने बजट घोषणाओं की क्रियान्विति एवं राइजिंग राजस्थान के अंतर्गत हुए एमओयू के संबंध में ली बैठक, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

By :  vijay
Update: 2025-03-28 14:32 GMT
प्रभारी सचिव ने बजट घोषणाओं की क्रियान्विति एवं राइजिंग राजस्थान के अंतर्गत हुए एमओयू के संबंध में ली बैठक, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा । प्रभारी सचिव राजन विशाल ने जिला कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को बजट घोषणाओं की क्रियान्विति, भू आवंटन प्रकरण और राइजिंग राजस्थान के अंतर्गत हुए एमओयू की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बजट घोषणाओं को जल्द से जल्द धरातल पर उतारने के लिए काम करें। उन्होंने कहा कि भू आवंटन प्रकरणों में तेजी लाई जाए और राइजिंग राजस्थान के तहत हुए एमओयू को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए।

बैठक में प्रभारी सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए एक समयबद्ध योजना बनाएं और उसकी नियमित समीक्षा करें।

प्रभारी सचिव   राजन विशाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने काम में जवाबदेही को बढ़ावा दें।

इस समीक्षा बैठक में जिला कलेक्टर   जसमीत सिंह संधू, एडीएम प्रशासन  ओपी मेहरा, यूआईटी सचिव  ललित गोयल, जिला परिषद सीईओ  चंद्रभान सिंह भाटी सहित अन्य अधिकारी और विभागीय प्रमुख उपस्थित थे। उन्होंने अपने-अपने विभागों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और आगे की कार्य योजना के बारे में चर्चा की।

Tags:    

Similar News