गणगौर पर्व महिलाओं ने व्रत रखकर किया पूजन

By :  vijay
Update: 2025-03-31 15:21 GMT
गणगौर पर्व महिलाओं ने व्रत रखकर किया पूजन
  • whatsapp icon


मांडलगढ़ महावीर सेन कस्बे में सोमवार को गणगौर पर्व मनाया जा रहा पति है की लम्बी उम्र के लिए सुहागिन महिलाओं ने व्रत रखा सुबह से लेकर दोपहर बाद तक परम्परागत ढंग से गणगौर माता की पूजा की पूजा लिए महिलाएं घर से सज धजकर पूजा स्थल पहुंची ओर मां गौरी यानी पार्वती जी की पूजा कर परिवार में सुख शांति व पति की लंबी उम्र की कमाना की पूजा के दौरान महिलाओं ने माता पार्वती को फूल फल अक्षय ओर धूप दीप अतिंत किया लोकगीत गाए गोरी माता खूब श्रृंगार उन्हे नर वस्त्र आभूषण और सोलह श्रृंगार की सामग्री चढ़ाई गोबर से पिंड बनकर उन्हें गेहूं और से सजाया इस पिंडें की भी विधिवत पूजा को विधिवत महिलाओं ने अपनी हथेलियों में पानी ओर टूब घास कलेर गोरी शंकर को जल चढ़ाया अपने पति की लंबी आयु के लिए प्रार्थना की ।

Tags:    

Similar News