कबड्डी में भ्रष्टाचार बन्द करने की मांग को लेकर 36वें दिन भी धरना जारी
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2025-04-01 07:28 GMT
भीलवाड़ा । कबड्डी में भ्रष्टाचार बन्द करने की मांग को लेकर कलेक्ट्रे्ट के सामने मुखर्जी उदयान पर कबड्डी खिलाड़ियों द्वारा आज 36वें दिन भी धरना जारी है लेकिन प्रशासन इनकी कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। खिलाड़ियो ने आरोप लगाया कि प्रशासन के कबड्डी खिलाड़ी क्लब की एंट्री् करवाने जाते है लेकिन एंट्री नहीं करते है उन्हें इधर उधर भटकाते है । भीलवाड़ा जिले में कबड्डी के अच्छे अच्छे प्लयेर है लेकिन उनको कोई तवज्जो नहीं दी जा रही है। अधिकारियों की लापरवाही से कोई भी कबड्डी खिलाड़ी आगे नहीं बढ पा रहे है।
धरना स्थल पर सत्यनारायण, महावीर प्रसाद,शंकरलाल, ओमप्रकाश, लोकेश कुमार, राजूलाल, गोविंद वैष्णव, मुकेश राइका मोजूद रहे।