शिवरात्रि पर्व पर शिव ध्वज फहराया गया

By :  vijay
Update: 2025-02-26 06:28 GMT

भीलवाड़ा | प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के छोटी पुलिया के पास स्थित आर. के कॉलोनी सेवा केंद्र पर शिव रात्रि का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । ब्रह्माकुमारी तारा बहन ने परमात्मा शिव की शिक्षा भरी ज्ञान मुरली सुनाई और शिव भगवान को भोग अर्पित किया। प्रातः काल 9:00 बजे शिव परमात्मा का ध्वज फहराया। तारा बहन ने कहा की शिव अजन्मा है, निराकार ज्योति स्वरुप है | जहाँ शिव का ध्वज है वहां सुख शांति बरसता है और परमात्मा शिव काल कंटक दूर करते हैं | परमात्मा शिव के शिवलिंग पर सभी ने क्रोध, ईर्ष्या, द्वेष, लोभ, मोह अहंकार आदि विकारों रूपी अक के फूल व् धतूरों का दान किया। कल्याणकारी कौन है-एक शिव परमात्मा, घर-घर गंजे शिव संदेश- वाह रे वाह मेरा भारत देश, शिव जयंती आई- घर घर खुशियाँ लायी आदि नारे लगाए गए। खुशी में सभी ने नृत्य किया एवं शिव जयंती की खुशियां मनाई। इस कार्यक्रम में सेवा केंद्र के 100 से अधिक साधकों में भाग लिया |

Similar News