जिला योगासन प्रतियोगिता में दिखाया दमखम

By :  vijay
Update: 2024-09-02 12:42 GMT

भीलवाड़ा  । योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में वर्धमान स्कूल भीलवाड़ा में जिला योगासन प्रतियोगिता हुई। योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भीमाराम एवं सचिव ओम प्रकाश माली ने बताया कि प्रतियोगिता में 132 प्रतिभागियों ने भाग लिया। पुरुष वर्ग में 55 एवं महिला वर्ग में 77 प्रतिभागी शामिल हुए। प्रतियोगिता में 10 वर्ष से 55 वर्ष की आयु वर्ग में प्रतिभागियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि भाविप राजस्थान मध्य पं्रात के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी, एसोसिएशन अध्यक्ष भुपेंद्र मोगरा, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ योग शिक्षक योगेन्द्र सक्सेना, पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी भंवर लाल शर्मा, महिला पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी नीरा मेहता, वर्धमान स्कूल प्राचार्य महावीर पोखरना थे। सुरभी शर्मा, राजकुमारी चौधरी के मार्गनिर्देशन में आकांक्षा धाकड़, सुनिता धाकड़, आयुषी धाकड़, साक्षी धाकड़, हर्षिता यादव, अभिषेक भंडारी, लक्ष्मी कोली, बिना चतुर्वेदी ने निर्णायक मंडल ने कार्य किया। दुर्गा लाल जोशी, कैलाश बल्दवा, राजेश पुरोहित, पुनित शर्मा, पियुष शर्मा, विजयलक्ष्मी राठौड़, मनोज जैन, निर्मल पाराशर, चंद्र प्रकाश तिवारी, बद्रीलाल जाट, चंद्र शेखर दाधीच, उमाशंकर ने सहयोग प्रदान किया। इसी अवसर पर सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले 34 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये। भीलवाड़ा जिले से 4 प्रतिभागियों ने आज ही पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में मुख्य योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने हेतु प्रस्थान किया।

Similar News