श्री तिलस्वां महादेव मे ढाई किलो चांदी के आभूषण भेंट
रविवार को वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजा अभिषेक कराकर भगवान के स्थाई श्रंगार के लिए जलेरी व त्रिशूल मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष को सौपा ।भीलवाड़ा निवासी रिटायर्ड पूर्व थानाधिकारी घनश्याम पाण्डेय ने धर्म पत्नी की स्मृति में रविवार को ज़िले के शिवधाम तिलस्वॉ महादेव के ढाई किलो चाँदी के त्रिशूल व जलेरी अर्पित की गई ।
खनि अभियन्ता गोपाल लाल बच्छ ने बताया की तिलस्वॉ महादेव के रविवार को
स्वर्गीय शान्ति देवी की स्मृति में पति घनश्याम पाण्डेय , पुत्र विधासागर , रमेशचन्द्र पाण्डेय सपरिवार भोलेनाथ का अभिषेक कर श्री तिलस्वॉ नाथ दरबार को अर्पित कर भोग लगा कर प्रसाद वितरण किया । महंत पूर्णा शंकर पाराशर, अध्यक्ष रमेश चंद्र अहीर, सचिव मांगीलाल धाकड़, पुजारी घनश्याम पाराशर,
जिला परिषद सदस्य अंकित तिवाड़ी,पुनीत , निश्चल , टीना पाण्डेय , मंजु पाण्डेय , नीलम पाण्डेय,चेतना त्रिपाठी , नितु पाण्डेय आदि उपस्थित थे।