चांदी से बना अफीम का पौधा भेंट
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-09-11 07:24 GMT
आकोला ( रमेश चंद्र डाड) मेवाड़ के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाणमाता शक्तिपीठ गोवटा बांध के मन्दिर में मंगलवार को एक श्रद्धालु ने चांदी से निर्मित अफीम का पौधा भेंट किया।
बाणमाता शक्तिपीठ प्रबन्ध एवं विकास संस्थान के अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि एक श्रद्धालु की मनौती पूर्ण होने पर उसने माता रानी को चांदी से निर्मित अफीम का पौधा भेंट किया। असाध्य रोगों का अलौकिक चमत्कारों से उपचार होने के कारण बाणमाता के यहां प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है।