सोनी अध्यक्ष व चौधरी मंत्री मनोनित
भीलवाड़ा। महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय परिसर में राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा मांडल की कार्यकारिणी का निर्वाचन संपन्न हुआ। सभाध्यक्ष डॉ बालमुकुद सुखवाल की अध्यक्षता व प्रकाश मानम्या प्रदेश अध्यक्ष सेवानिवृत कर्मचारी महासंघ के सानिध्य में सर्वसम्मति से उदय शंकर सोनी को अध्यक्ष, ईश्वर सिंह चौधरी को मंत्री व परेश तिवाड़ी को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। चुनाव पर्यवेक्षक सुषमा विश्नोई व चुनाव अधिकारी विनीत कुमार शर्मा के सानिध्य में उप शाखा के चुनाव संपन्न हुए। नव निर्वाचित अध्यक्ष उदय शंकर सोनी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा की शिक्षक समस्याओं को संगठन के माध्यम से पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा व मांडल उपशाखा मे सदस्यता संख्या में वृद्धि कर मजबूती प्रदान करेंगे। इस दौरान बद्री लाल डाकोत, सत्यनारायण माली, अविनाश राव, कैलाश चंद्र शर्मा, राजकुमारी तिवाड़ी सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।