भीलवाड़ा। भारतीय रिज़र्व बैंक की पहल “आपकी पूंजी–आपका अधिकार” अभियान के तहत दावा रहित जमा, बीमा दावे, डिविडेंड, शेयर और म्यूचुअल फंड से जुड़े लंबित दावों के त्वरित निपटान के लिए 5 दिसंबर 2025 को विशेष शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर वित्तीय सेवाएं विभाग, भारत सरकार के निर्देशानुसार एवं राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के मार्गदर्शन में जिला अग्रणी बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा आयोजित किया गया।
शिविर की अध्यक्षता जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने की। मुख्य अतिथि विधायक अशोक कोठारी रहे। इस अवसर पर भारतीय रिज़र्व बैंक के अग्रणी जिला अधिकारी मनीष मांडल, बैंक ऑफ बड़ौदा के उप महाप्रबंधक एवं क्षेत्रीय प्रमुख राजेश भाकर, नगर निगम आयुक्त हेमाराम चौधरी सहित विभिन्न बैंकों के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
क्षेत्रीय प्रमुख राजेश भाकर ने बताया कि जिले में सभी बैंक दावा निपटान के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं तथा बैंक ऑफ बड़ौदा खाताधारकों से संपर्क कर लंबित दावों का समाधान कर रहा है। उन्होंने बताया कि जागरूकता बढ़ाने और सुविधाजनक सेवाएं देने के लिए शाखा स्तर पर भी ऐसे शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
अग्रणी जिला प्रबंधक अशोक कुमार पांडेय के धन्यवाद ज्ञापन के साथ शिविर का समापन हुआ।