पुर में निकाला ईद मिलादुन्नबी का जुलू

By :  vijay
Update: 2024-09-16 11:30 GMT

उपनगर पूर में ईद मिलादुन्नबी का शानदार जुलूस निकाला गया यह जुलूस अंजुमन खेल मोहल्ला से शुरू होकर गांव के मुख्य बाजारों में होता हुआ पुणे अंजुमन स्कूल पर समाप्त हुआजुलूस के संयोजक रमजान मोहम्मद शोर घर ने बताया कि जुलूस में सभी मस्जिदों के इमाम को घोड़े पर बिठाकर घुमाया गया देखो हमारे नबी की शान बच्चा बच्चा है कुर्बान। मानवता के मसीहा हमारे नबी सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा हम बुलबुले हैं इसकी यह गुलशिता हमारा आदि नारे लगाते हुए युवा चल रहे थे जुलूस की समाप्ति पर भीलवाड़ा से आए मौलाना सलीम अकबरी साहब ने नबी की शान में तकरीर पेश की जुलूस कमेटी के सेक्रेटरी जाबिद रंगरेज व खजांची तनवीर मंसूरी ने व्यवस्थाओं को अंजाम दिया खादिम ऐ काम कमेटी के सदर सत्तार खां पठान ने सभी मुसलमानो का शुक्रिया अदा किकार्यक्रम की समाप्ति पर सभी ऑल माय कीराम को बंदी माला पहना कर दस्तार बंदी कराई गई

Similar News