खेड़लिया में सावर गाडरी के नेतृत्व में किसान मोर्चा का जोरदार प्रदर्शन

Update: 2025-09-15 12:11 GMT

खेड़लिया– ग्राम पंचायत खेड़लिया में किसान मोर्चा के तहत एक महत्वपूर्ण सभा का आयोजन किया गया, जिसमें युवा साथी सावर गाडरी ने किसानों की समस्याओं को जोर-शोर से उठाया। विशेष रूप से इस बार बारिश के कारण फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है, जिससे किसान गम्भीर आर्थिक संकट में आ गए हैं।

सावर गाडरी ने कहा, "बारिश के अत्यधिक प्रभावित होने से हमारी फसल बर्बाद हो गई है इसलिए सरकार से अनुरोध है कि तत्काल प्रभाव से किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए ताकि हम अपने परिवार का पालन-पोषण कर सकें।"

इस मौके पर किसानों ने भारी संख्या में भाग लिया और अपने हक की लड़ाई के समर्थन में नारे लगाए । उन्होंने सरकार से वादा पूरा करने की मांग की और यदि जल्द मुआवजा नहीं मिला तो और बड़ा आंदोलन चलाने की चेतावनी दी।

सावर गाडरी ने कहा, "हम शांतिपूर्ण तरीके से अपनी समस्याओं को सरकार के सामने रख रहे हैं, लेकिन यदि हमारी आवाज नहीं सुनी गई, तो हम एक सशक्त आंदोलन के लिए तैयार हैं।"

इस सभा ने पूरे क्षेत्र में किसानों की चिंताओं को उजागर कर दिया है और उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार जल्द किसानों की मांगों को लेकर कोई उचित कारवाई करेगी, पूरे राजस्थान में किसान फसल मुआवजे के लिए सभाएं और आंदोलन कर रहे है ।

इस मौके पर उपस्थित किसान युवा नेता सांवर गाडरी के नेतृत्व में दिनेश गाडरी, चेनाराम जाट, कैलाश गुर्जर, बंसी जाट, रफीक मंसूरी, दिनेश गुर्जर, देवसुख गाडरी, नारायण गाडरी, आसिफ मंसूरी, धन्ना गुर्जर, रामेश्वर गाडरी, शिवराज जाट, नारायण सुथार, नारायण गुर्जर, ऊर्जन गुर्जर, शिवनारायण गाडरी, रामचंद्र मीणा, नारायण गुर्जर, सुखदेव गुर्जर, राजू गाडरी, भेरु लाल भड़ाना, देवी लाल भडाणा, और समस्त ग्राम पंचायतवासियों ने इस मौके पर उपस्थित होकर, अपनी मांग को लेकर सरकार से अनुरोध किया की वो किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए कोई उचित कदम उठाए ।

Tags:    

Similar News