भीलवाड़ा हलचल. राजस्थान पुलिस में लंबे समय से अटकी पदोन्नति की समस्या आखिरकार दूर होती दिख रही है. राज्य सरकार ने बड़ी राहत देते हुए सिपाही और हवलदार के 1100 छाया पदों को मंजूरी दे दी है. इससे वे पुलिसकर्मी भी पदोन्नति का लाभ पा सकेंगे, जिनकी दो से अधिक संतान होने के कारण पदोन्नति वर्षों से रुकी हुई थी.
दो संतान नियम के कारण अटकी थी पदोन्नतियां
पुलिस विभाग में कई सालों से दो संतान का नियम लागू होने के कारण सैकड़ों पुलिसकर्मियों की पदोन्नति आगे नहीं बढ़ पा रही थी. वर्ष 2023 में सरकार ने सेवा नियमों में संशोधन करते हुए तीन संतान वाले कर्मचारियों को भी पदोन्नति का पात्र माना, लेकिन इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती मिली. 2024 में अदालत ने अंतरिम रोक लगाकर प्रक्रिया रोक दी थी.
कोर्ट की स्पष्टता के बाद रास्ता साफ
अब 2025 में हाईकोर्ट ने स्थिति को स्पष्ट कर दिया है, जिसके बाद राज्य सरकार ने संशोधित नियमों को प्रभावी ढंग से लागू कर दिया है. इसी क्रम में पुलिस मुख्यालय ने 1100 छाया पद स्वीकृत कर दिए हैं, जिन पर जल्द ही पदोन्नति प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
पुलिसकर्मियों को बड़ी राहत
छाया पद सृजित करने की मांग पुलिसकर्मी कई बार उठा चुके थे. नए आदेशों के बाद बड़ी संख्या में ऐसे कर्मियों को वर्षों पुरानी समस्या से छुटकारा मिलेगा और अटकी पदोन्नतियों का रास्ता खुल जाएगा.