छात्र बने शिक्षक, शिक्षकों को पढ़ाया कोर्स का पाठ

Update: 2024-09-05 12:59 GMT
छात्र बने शिक्षक, शिक्षकों को पढ़ाया कोर्स का पाठ
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा। संगम विश्वविद्यालय में शिक्षक दिवस आयोजित किया गया, इस दौरान सबसे पहले देश के पहले उप राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के फोटो पर माल्यार्पण कर व पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। प्रत्येक कक्षा में छात्रों ने एक विषय टॉपिक पर पाठ पढ़ाया एवं समझाया जिसमें कक्षा के छात्र छात्राएं एवं विषय अध्यापक उपस्थित रहे। कुलपति प्रो करुणेश सक्सेना ने शिक्षक दिवस को सभी फैकल्टी स्टाफ को बधाई दी तथा छात्रों की इस अनूठी पहल पर सभी छात्र छात्राओं की प्रसंशा की। शिक्षकों को समर्पित यह दिन शिक्षकों के समर्पण और कठिन परिश्रम को सम्मान देने और उनकी छात्रों के जीवन में अहम भूमिका को बताने के लिए छात्र छात्रों ने मनाया।

Similar News