चिरंजीवी योजना बनी वरदान: वात्सल्य हॉस्पीटल में हुआ महिला का सफल ऑपरेशन
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-09-12 09:39 GMT
भीलवाड़ा । राजस्थान सरकार की चिरंजीवी योजना के तहत वात्सल्य हॉस्पीटल में हड्डी से पीडि़त महिला का नि:शुल्क ऑपरेशन किया गया। मरीज अब बिल्कुल स्वस्थ है।
.वीरेन्द्र सिंह ने हलचल को बताया कि हड्डी से पीडि़त अमरतिया निवासी बदरी देवी पत्नी शंकर लाल माली जिसकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने से इसका ईलाज चिरंजीवी योजना के तहत वात्सल्य हॉस्पीटल में नि:शुल्क किया गया। महिला अब बिल्कुल स्वस्थ है।