कानून के बाला जी के मन्दिर परिसर में हुआ सुंदरकांड पाठ

Update: 2025-12-02 17:28 GMT

 भीलवाड़ा , गायत्री नगर स्थित चपरासी कॉलोनी में बने कानून के बाला जी मंदिर में मंगलवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ हुआ. सुबह से शुरू हुए कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और पूरे परिसर में राम भक्ति का माहौल बना रहा.

मंदिर के पुजारी भेरूलाल गर्ग और रोहित सिंह ने बताया कि सुंदरकांड पाठ को नकारात्मक ऊर्जा के नाश और घर परिवार में सुख शांति लाने वाला माना जाता है. उनके अनुसार नियमित सुंदरकांड मन को दृढ़ता, साहस और सकारात्मक सोच प्रदान करता है.

पाठ के उपरांत कुंदन सिंह, दीपक सिंह, सूरज सिंह, अभिषेक सिंह, राहुल, अक्षत साहू और बंटी प्रजापत सहित अन्य युवा सदस्यों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया. कार्यक्रम का समापन हनुमान जी की आरती और प्रसाद वितरण के साथ हुआ.

Tags:    

Similar News