आसींद में पीएम श्री विद्यालय में युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई

Update: 2026-01-12 08:56 GMT

भीलवाड़ा। आसींद कस्बे के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को स्वामी विवेकानंद जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में भाजपा नगर अध्यक्ष अनिल सिंह तंवर मुख्य अतिथि रहे, जबकि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अर्जुन लाल बुनकर ने अध्यक्षता की।

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अर्जुन लाल बुनकर ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद के जीवन और आदर्शों से प्रेरणा लेना ही जयंती मनाने का वास्तविक उद्देश्य है। उन्होंने युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग का संकल्प दिलाया गया। इसके बाद विद्यालय परिसर से जागरूकता रैली निकाली गई, जिसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली आसींद के मुख्य मार्गों से होकर गुज़री और आमजन को जागरूक किया।

इस अवसर पर आसींद थाना अधिकारी श्रद्धा पचौरी, प्राचार्य विजय व्यास, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी देवीलाल साहू, लघु उद्योग भारती के संरक्षक गोपाल सिंह चुंडावत, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, निजी विद्यालयों के अध्यक्ष देवीलाल साहू तथा सिद्धार्थ ग्लोबल एकेडमी के डायरेक्टर वसीम पठान सहित अनेक शिक्षक और प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में मंचासीन अतिथियों सहित सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं ने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।

Similar News