पीथास में सर्दी के बचाव हेतु 150 बच्चों को किए स्वेटर वितरण

Update: 2025-12-08 11:19 GMT

भीलवाड़ा। मांडल तहसील के पीथास ग्राम पंचायत क्षेत्र के मालीखेड़ा ,मालपुरा ,पीथास आंगनबाड़ी केंद्रों पर आज समाजसेवी देवीलाल प्रजापत (पीथास) द्वारा बच्चों को स्वेटर वितरण किया गया l सर्दी को ध्यान में रखते हुए प्रजापत ने 150 बच्चों को स्वेटर वितरण किए गए l स्वेटर पहनकर सभी बच्चों ने खुशी एवं प्रसन्नता व्यक्त की l इस पुनीत कार्य के लिए आंगनबाड़ी केंद्र परिवार द्वारा प्रजापत का हृदय से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया l इस अवसर पर रतनलाल काल्या ,मुरली प्रजापत, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता विमला गर्ग, रामकन्या वैष्णव , आशा पारीक, सुगना जाट सहित कहीं ग्रामीण मौजूद थे l

Tags:    

Similar News