पोटलां में 10 बेवाण में सवार होकर ठाकुर जी का हुआ जलझूलन

Update: 2024-09-14 14:57 GMT

पोटलां नगर सहित उपतहसील क्षेत्र में जलझूलनी एकादशी धूमधाम के साथ मनाई गई. नगर के सभी मंदिरों के भगवान का गाजे बाजे के साथ बेवाण निकाला गया. बेवाण नगर के प्रमुख चारभुजा मंदिर से दोपहर 2 बजे बैंडबाजों, ढोल-नगाड़ों के साथ शुरू हुआ. जिसमें कस्बे के चारभुजा नाथ बड़ा मंदिर, गोविन्द जी अस्थल मंदिर, चारभुजा नाथ माली समाज मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर, जैसे 10 मंदिरों के बेवाण समिलित हुए. सभी बेवाण सदर बाजार होते हुए रावला चौक पहुंचें. उसके बाद चारभुजानाथ बड़ा मंदिर के यहां से बेवाण भी सम्मिलित हो गया. चंवरा का मंदिर पर 10 बेवाण का संगम हुआ | नगर भ्रमण करने निकले भगवान के बेवाण में भक्त रंग गुलाल उड़ाते चल चल रहे थे इस दौरान भगवान नगर भ्रमण कर तालाब पाल पहुंचे जहां भगवान का सरवर झूलन हुआ झूलन वापसी पर नगर के मार्गो में लोगों ने अपने घरों छतों से भगवान के बेवाणों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया.बेवाण रावला चौक चारभुजा जी मंदिर पहुंचे तो पूजा-अर्चना की आरती के बाद सैकड़ों की संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं को काजू कतली केले सहित अन्य फल फ्रूट का प्रसाद का वितरण किया गया. वहीं, उपतहसील क्षेत्र के समस्त ग्रामीण इलाकों में भगवान के भव्य तरीके से बेवाण निकाले गए.

Similar News