राजेन्द्र मार्ग स्कूल में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ति हर्षोल्लास के साथ मनाई
भीलवाड़ा आज राजेन्द्र मार्ग स्कूल में महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ति प्रार्थना सभा के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई, जिसमें संस्थाप्रधान सीमा गोयल सहित विद्यालय के शिक्षको द्वारा इन महापुरूषो की जीवनी का वर्णन करते हुए प्रेरणास्पद प्रसंगो द्वारा छात्रों को महत्वपूर्ण जानकारी देते विद्यार्थियों को महापुरूषो के जीवन का अनुगमन करने की प्रेरणा दी।
राजेन्द्र मार्ग विद्यालय में निपुण मेले का आयोजन
निपुण बाल मिशन एवं एवं व्यावसायिक शिक्षा के तहत व्यावसाय निपुणता अन्तर्गत आज राजेन्द्र मार्ग स्कूल के सिन्धुनगर परिसर में आयोजित निपुण मेले में खेल गतिविधि आधारित खिलौना बनाओ, कहानी बताओ, गणितीय आधारित एवं पहेली आधारित विभिन्न प्रकार के स्टाॅल्स के साथ ही स्वादिष्ट व्यंजन आदि की स्टाॅल्स लगाये गये। इस मेले में कक्षा 1 से 8 में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने बढ़-चढ कर भाग लिया। मनोरंजन आधारित स्टाॅल्स ने सभी आगन्तुको का ध्यान आकर्षित किया। छात्र-छात्राओं के साथ-साथ अभिभावकों ने भी अपनी भागीदारी निभाते हुए आनन्द लिया।
प्रधानाचार्य सीमा गोयल ने इस मेले को बहुत ही शिक्षाप्रद एवं व्यावसायिक मोटिवेशनल बताया व बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामनां की। प्रथम सहायक दिनेश शर्मा ने सभी विद्यार्थियों के शिक्षक वर्ग के साथ-साथ स्वावलम्बी बनने पर प्रशंसा की। व्याख्याता राजेश कुमार शर्मा, भैरूलाल नायक, पंकज कुमार जैन, विक्रम चौधरी ने मेले का अवलोकन करते हुए विजेता विद्यार्थियों का चयन किया।
मेले के आयोजन में मिडिल सेक्शन प्रभारी श्री गुमानसिंह जैन, प्रियंका जीनगर, निर्मला देवी सोड़ानी, वीणा जोशी, रश्मि इंटोदिया, सरोज धाकड़, वर्षा पारीक, लीना सैनी, पूजा शर्मा व सुमन शर्मा का विशेष सहयोग रहा।