बालकों को गीता पाठ का महत्व बताया

Update: 2025-12-23 14:40 GMT


आकोला (रमेश चन्द डाड) विश्व गीता प्रतिष्ठान एवं संस्कृत भारती संस्थान उज्जैन, इंदौर से प्रचार प्रमुख आशा शर्मा ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बरूंदनी में गीता के बारे में उद्बोधन देते हुए कहा कि गीता अध्यात्म की ओर मनुष्य को ले जाती है मनुष्य को जीने की कला देती है। कार्यक्रम कि अध्यक्षता प्रघानाचार्य बाबूलाल बैरवा ने कि

आशा शर्मा ने विद्यालय में संस्कृत को जन भाषा मैं संस्कृत बोलने का शिक्षण अभ्यास कराया एवं गीता पाठ श्लोक वाचन करवाए और संस्कृत को सरल तरीके से इस प्रकार पढ़ा जाए तो संस्कृत कठिन नहीं है अतः सभी लोगों को संस्कृत का संभाषण करना चाहिए हर घर में गीता का वाचन पाठ नित्यकरना चाहिए । बच्चों को संस्कृत के प्रति प्रोत्साहित किया गया । इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे ।महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम विद्यालय बरूंदनी में भी प्रियंका पारासर की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ।

Similar News