मांडल | भीलवाड़ा शहर के निकट मांडल तहसील में स्थित कोली खेड़ा गांव में बने मोक्ष धाम कि हालत लम्बे समय से खस्ता है गांव में अगर किसी की मृत्यु हो जाती है तो दाहसंस्कार करने में बहुत बड़ी समस्या होती है यहां न तो दागियों के ठहरने कि व्यवस्थाएं न ना कोई पानी पीने के लिए हेडपंप ना साफ़ सफाई व शमशान के ऊपर लगे चद्दर भी टूटे हुए हैं ऐसे ही गुरुवार को गांव में गुर्जर समुदाय के व्यक्ति का निधन हो गया जिसका दाह संस्कार करने गए ओर वहां जोरदार बारिश आने लग गई जिस वजह से वहां मौजूद लोगों को बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ा ग्रामीणों का कहना है कि सचिव व सरपंच को कितनी बार अवगत कराने के बाद भी वहीं हालत देखने को मिल रहा है ग्रामवासियों द्वारा बताया कि जल्द से जल्द कारवाही कि जाए