यूआईटी द्वारा कियोस्क तोड़ने के आदेश पर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Update: 2025-12-10 07:11 GMT

भीलवाड़ा। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से आज जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपकर यूआईटी सचिव द्वारा कियोस्क तोड़ने के आदेश पर गहरी आपत्ति जताई गई और कार्रवाई रोकने की मांग की गई। ज्ञापन सदस्य मनोज पालीवाल के नेतृत्‍व में द‍िया गया। 

ज्ञापन में बताया कि शहर में लगाए गए कियोस्क कई छोटे तथा लघु व्यापारियों की आजीविका का प्रमुख साधन हैं। ऐसे में इन्हें बिना सर्वे तथा उचित प्रक्रिया के हटाना उचित नहीं है।

 मांगों में कहा कि जिन कियोस्कों में नियमित व्यापार संचालित हो रहा है, उन्हें नहीं तोड़ा जाए। कियोस्क धारकों ने भी नियमानुसार निर्धारित राशि जमा करवाने की सहमति जताई है। इसलिए सभी कियोस्कों का सर्वे कर वास्तविक स्थिति स्पष्ट की जाए और उसके बाद ही किसी प्रकार का निर्णय लिया जाए।

ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि राजस्थान सरकार द्वारा लघु एवं छोटे व्यापारियों की सुरक्षा की भावना को ध्यान में रखते हुए इन कियोस्कों का नियमितिकरण अत्यंत आवश्यक है। कियोस्कों के माध्यम से अनेक परिवारों का भरण-पोषण चलता है, ऐसे में अचानक कार्रवाई करके उन्हें बेसहारा न किया जाए।

जिला कलेक्टर से अनुरोध किया कि इन मांगों की गंभीरता को देखते हुए कियोस्कों को ध्वस्त करने की प्रक्रिया पर तुरंत रोक लगाई जाए तथा विस्तृत निरीक्षण और सर्वे के बाद ही अगली कार्रवाई निर्धारित की जाए। साथ ही कियोस्क धारकों से नियमानुसार राशि स्वीकार कर उनके व्यवसाय को सुरक्षित रखने की व्यवस्था की जाए।

Tags:    

Similar News