बनेड़ा में आयोजित होगा जिला माहेश्वरी महिला संगठन का अधिवेशन

Update: 2024-09-09 05:42 GMT
बनेड़ा में आयोजित होगा जिला माहेश्वरी महिला संगठन का अधिवेशन
  • whatsapp icon


बनेड़ा ( केके भण्डारी )

जिला माहेश्वरी महिला संगठन भीलवाड़ा का अधिवेशन व कार्यकारिणी बैठक बनेड़ा में 12 सितम्बर को आयोजित होने से जा रहा हैं, इसको लेकर बनेड़ा माहेश्वरी समाजजनों में अभूतपूर्व उत्साह है ।

मिली जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय माहेश्वरी महिला संगठन की संगठन मंत्री ममता मोदानी, प्रदेश अध्यक्ष सीमा कोगटा, जिला अध्यक्ष प्रीति लोहिया , सचिव भारती बाहेती सहित जिले की विभिन्न तहसीलों से 100 से 125 सदस्याएं उपस्थिति रहेगी ।

बनेड़ा माहेश्वरी महिला मंडल अध्यक्षा स्नेहलता गगरानी व सचिव डिंपल न्याती ने बताया कि जिला अधिवेशन 12 सितंबर गुरुवार को लक्ष्मी भवन बनेड़ा में आयोजित होगा। पहली बार बनेड़ा में इतने बड़े स्तर पर आयोजित होने जा रहे इस भव्य कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और साथ ही सभी समाज जनों से इस कार्यक्रम में सहभागिता बनाने की अपील भी कर रहे हैं ।

Similar News